जमुई . मलयपुर थाना क्षेत्र के गढ़वा-कटौना गांव के समीप सोमवार देर शाम सड़क हादसे में घायल युवक की मौत हो गयी. आक्रोशित लोगों ने मंगलवार सुबह सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर रहे लोगों ने वाहन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. सूचना मिलते ही बीडीओ एसके पांडेय, सीओ मयंक अग्रवाल, मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. मृतक गढ़वा-कटौना गांव निवासी राम सिंह उर्फ रमेश सिंह (28 वर्ष), पिता स्व अरुण कुमार सिंह था, जबकि घायल युवक शिशुपाल तिवारी (22 वर्ष), पिता मनोज तिवारी का इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कार्पियो बाइक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मारी और फिर आगे-पीछे कर दोनों युवक को कुचल दिया. इसके बाद चालक वाहन लेकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन ग्रामीणों के पीछा करने के बाद चालक वाहन खड़ा कर फरार हो गया. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही राम सिंह ने दम तोड़ दिया.
संबंधित खबर
और खबरें