करमटिया सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे, उद्धारक की प्रतीक्षा कर रहे ग्रामीण

एक ओर प्रखंड क्षेत्र में पक्की सड़कों के जाल बिछाने का सरकार का दावा है. दूसरी ओर कुछ ऐसी सड़कें भी हैं, जिस पर यात्रा करना जोखिम भरा है. ऐसी ही खराब सड़कों में से एक है करमटिया सड़क.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 31, 2025 9:53 PM
feature

सोनो . एक ओर प्रखंड क्षेत्र में पक्की सड़कों के जाल बिछाने का सरकार का दावा है. दूसरी ओर कुछ ऐसी सड़कें भी हैं, जिस पर यात्रा करना जोखिम भरा है. ऐसी ही खराब सड़कों में से एक है करमटिया सड़क. सोनो चरकापत्थर मुख्य मार्ग के कुहिला मोड से आगे दाहिनी ओर मुड़ने वाली यह सड़क करमटिया से अगहरा की ओर जाती है. उस क्षेत्र के लिए यह एक महत्वपूर्ण सड़क है. इस पथ से होकर पांच पंचायतों के गांव के लोगों की आवाजाही करते हैं. बड़ी संख्या में लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. परंतु कुछ समय से इस सड़क का कुछ भाग बेहद खराब हो गया है. चरकापत्थर मुख्य सड़क से दुबेडीह कामत तक के लगभग दो किलोमीटर तक इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं. इन गड्ढों से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. खासकर इस बरसात के समय में ये गड्ढे वर्षा के पानी से भरे रहते हैं. इससे वाहन चालकों को गड्ढे की गहराई का अनुमान नहीं रहता है और गड्ढे में जाते ही या तो वाहन फंस जाते हैं या फिर पलटते पलटते बचते हैं. किसी की बाइक पानी भरे गड्ढे में फंस कर बंद हो रही है, तो कोई ई रिक्शा पलटने से बच रहा है.

कुछ अड़चन के कारण नहीं बन सकी थी सड़क

आसपास के ग्रामीण बताते हैं कि दो वर्ष पूर्व इस सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हुआ था लेकिन सड़क के शुरुआती भाग का लगभग दो किलोमीटर सड़क बनाने में कुछ अड़चन की वजह से कार्य अधूरा ही रह गया था, जबकि उसके बाद का हिस्सा अच्छे से बन गया था. ग्रामीणों ने संभावना जताते हुए कहा कि शायद वन विभाग की आपत्ति के बाद निर्माण कार्य अधूरा रह गया था. अब इस सड़क पर जगह जगह गड्ढे बन गये हैं. बहरहाल सड़क की खस्ता हालत से परेशान लोग सरकार से यह उम्मीद लगाये बैठे हैं कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत हो ताकि लोगों की यात्रा आसान और सुरक्षित हो. बीते बुधवार को सड़क से गुजरने वाले राहगीरों ने सड़क पर उतरकर अपनी नाराजगी जतायी और शीघ्र मरम्मत की मांग की.

कहते हैं इस सड़क से होकर गुजरने वाले राहगीर

– स्कूल का वाहन चलाता हूं. इस सड़क से गुजरते हुए भय रहता है कि कहीं वाहन पलट न जाये. काफी रिस्क है. गड्ढे के कारण वाहन का बेयरिंग टूट जाता है. इसे शीघ्र बनवाना चाहिए. –

सोनू कुमार यादव, स्कूल वाहन चालक

– इस सड़क पर सिर्फ गड्ढे ही नजर आते हैं. यह कैसा विकास है. इतनी टूट चुकी सड़क को मरम्मत तक नहीं कराना लापरवाही है.-

पुरुषोत्तम यादव, राहगीर

-गर्मी में धूल से और बरसात में गड्ढे में भरे पानी ने परेशान कर दिया है. गड्ढे में पानी के कारण गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है और वाहन पलट जाता है या फंस जाता है. –

सुनील कुमार, राहगीर

-सड़क पर बड़े गड्ढे से प्रायः दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. वाहन तो लगभग हर दिन फंसते हैं. जनप्रतिनिधि को चाहिए कि इतनी खराब सड़क को जल्द बनवाएं. स्थानीय विधायक से इसके शीघ्र बनवाने की विनती करता हूं.-

मणिकांत कुमार, राहगीर

-इस रास्ते गुजरते समय डरा रहता हूं कि कहीं ई रिक्शा पलट न जाये. हालांकि गति कम रहती है फिर भी गड्ढे में पहिया फंसने की संभावना रहती है. इसका दुरुस्त कराना शीघ्र जरूरी है.-

ई रिक्शा चालक

-यह सड़क बेहद खराब हो गयी है. इससे गुजरते हुए दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इसका दुरुस्त होना जरूरी है. जो भी जिम्मेदार लोग हैं, उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए. –

बाइक सवार राहगीर

-दो वर्षों से यह सड़क ऐसे ही उपेक्षित पड़ी है. अब तो यह इतनी खराब हालत में है कि इस पर होकर गुजरना जोखिम भरा है. अभी तक सरकार इतने दूर तक के अड़चन को दूर कर सड़क को दुरुस्त नहीं कर सकी.-

केशोफरका निवासी राहगीरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version