गिद्धौर. गिद्धौर-जमुई मुख्य राजमार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के निकट सोमवार को उस वक्त अफरातफरी मच गयी, जब महाराजा चंद्रचूड़ विद्या मंदिर परीक्षा केंद्र के पास दो छात्र गुट आपस में भिड़ गये. देखते-ही-देखते मामला इतना बढ़ा कि एक छात्र ने पिस्टल लहराकर गिद्धौर निवासी छात्र को जान से मारने की धमकी दे डाली. घटना में गिद्धौर निवासी छात्र अर्णव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावरों ने पिस्टल की बट से उसके सिर पर वार कर दिया स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्र को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें