सिकंदरा. थाना क्षेत्र के मिर्जागंज से गुरुवार की देर रात सिकंदरा पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश मिर्जागंज इलाके में किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे. पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और तीन बाइकें बरामद की हैं. थानाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों चंद्रदीप थाना क्षेत्र के हिलसा गांव निवासी मनीष कुमार पिता मकेश्वर यादव, सिकंदरा थाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव निवासी प्रवीण कुमार पिता आनंदी यादव व गहलौर गांव निवासी सन्नी कुमार पिता राजो यादव है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी थाना के अवर निरीक्षक नंदन कुमार व विवेक कुमार यादव की टीम ने की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि बदमाशों को शुक्रवार को जमुई न्यायालय में प्रस्तुत किया.
संबंधित खबर
और खबरें