दुलमपुर, सारौन व लकराहा में बनेंगे नये एपीएचसी, ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

चकाई विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जमुई जिला को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 2, 2025 6:20 PM
feature

चंद्रमंडीह. चकाई विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जमुई जिला को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है. बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी मंत्री सह चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि जमुई जिला सहित चकाई के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है. नये एपीएचसी का निर्माण इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य विभाग का आभार प्रकट करता हू. बिहार चिकित्सा सेवा एवं आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएमएसईसीएल), पटना द्वारा जिले के 10 स्थानों पर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (एपीएचसी) के नवनिर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. प्रत्येक केंद्र के निर्माण पर 1.30 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. चकाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दुलमपुर, सारौन और सोनो प्रखंड के लकराहा में नये एपीएचसी का निर्माण कराया जायेगा. इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में रहनेवाले लोगों को नजदीक में ही बेहतर प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने आगे कहा कि निर्माण कार्य का जिम्मा बीएमएसईसीएल को सौंपा गया है, जो मॉडल डीपीआर एवं तकनीकी स्वीकृति के अनुसार समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करेगा. स्थानीय लोगों का मानना है कि यह परियोजना चकाई विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे जमुई जिले के लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version