गिद्धौर. प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत के नयागांव स्थित नागी-नकटी के कटहरा तट पर बने समाधि स्थल पर मंगलवार 24 जून को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व दिग्विजय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा की जायेगी. इस अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित कई राजनेता, जनप्रतिनिधि व समाजसेवी उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने समाधि स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत समीक्षा भी की.
संबंधित खबर
और खबरें