सावन का पहला सोमवारी आज, शहर के शिवालयों में तैयारी पूरी

भगवान शिव को प्रिय सावन माह का पहला सोमवारी आज है. एक तो सावन माह और उसमें भी पहले सोमवार का अद्भुत मेल भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए किसी पर्व से कम नहीं है.

By RAUSHAN BHAGAT | July 13, 2025 9:19 PM
feature

जमुई. भगवान शिव को प्रिय सावन माह का पहला सोमवारी आज है. एक तो सावन माह और उसमें भी पहले सोमवार का अद्भुत मेल भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए किसी पर्व से कम नहीं है. ऐसे में सावन माह के पहले सोमवारी को लेकर शहर के सभी शिवालयों को भक्तों के लिए पूरी तरह सजाया-संवारा जा रहा है. जहां सुबह से ही शिव भक्त अपने आराध्य भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने पहुंचेंगे. सावन माह वैसे तो 11 जुलाई से ही आरंभ हो चुका है, इसके साथ ही शिव भक्तों के लिए उत्साह और उमंग बढ़ गया है, लेकिन आज सावन माह का पहला सोमवार है. इसे लेकर शहर के बाबा पतनेश्वर धाम, धनेश्वर नाथ धाम, गिद्धेश्वर नाथ धाम आदि शिवालयों को पूरी तरह सजाया गया है. जहां सुबह से ही शिव भक्त अपने महादेव को जल अर्पित करने पहुंचेंगे. पहले सोमवारी पर जलाभिषेक का शुभ मुर्हूत वैसे तो सावन माह हो या कोई अन्य माह भगवान भोलेनाथ की पूजा हमेशा होती है, लेकिन जब बात सावन माह की होती है तो उसमें शिव भक्तों का उत्साह और आस्था दोगुना हो जाता है. पंडित महेंद्र झा ने बताया कि पूरे दिन शिव पूजन किया जा सकता है, लेकिन विशेष फल की प्राप्ति के लिए शुभ मुहूर्तों में जलाभिषेक करना उत्तम माना गया है. सावन के पहले सोमवार का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4.11 से 4.52 बजे तक रहेगा, जबकि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:59 से 12:55 बजे तक रहेगा. साथ ही प्रदोष काल भी जलाभिषेक के लिए यह शुभ माना जाता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version