चंद्रमंडीह. बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सह स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह रविवार को चकाई में 30 करोड़ की लागत से बनने वाली एक दर्जन पथों का कार्यारंभ करेंगे. विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन पांडेय ने बताया कि इसके तहत मंत्री श्री सिंह सर्व प्रथम चांदोसोल से कारीझाल पथ का कार्यारंभ करेंगे. इसके साथ ही गनैया पथ, ठानी से सिजुआ पथ, गोन्दलीटांड़ से परासी पथ, काकोरिया पथ, कर्णगढ़ शिव मंदिर से दुर्गा मंदिर तक जाने वाले पथ, कर्णगढ मध्य विद्यालय से झा टोला तक जाने वाले पथ, मुडाटांड़ से वासुकीटांड़ तक जाने वाले पथ, वासुकीटांड़-धावाटांड़ रोड से भीखनीटांड़ तक जाने वाली पथ, देवघर-चकाई पीडब्ल्यूडी सड़क से धावाटांड़ तक जाने वाले पथ, गोपीडीह छाता रोड से गिरधारा पथ एवं गोपीडीह से छाता तक जाने वाले पथ का कार्यारंभ करेंगे. श्री पांडेय ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी तरह की तैयारी पूरी कर ली गई है.
संबंधित खबर
और खबरें