जमुई. लगातार हो रही बारिश से जनजीवन ठहर सा गया है. मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव में वर्षा के कारण शनिवार सुबह दो कच्चे मकान ढह गये, जिससे दो परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, गांव के गोविंद दास और जोहरी मांझी के कच्चे मकान लगातार बारिश की मार नहीं झेल सके और शनिवार तड़के भरभरा कर गिर गये. सौभाग्यवश हादसे के वक्त सभी सदस्य समय रहते घर से बाहर निकल गये जिससे कोई जनहानि नहीं हुई. घटना में दोनों परिवारों का सारा घरेलू सामान मलबे में दब गया. पीड़ितों में गृहस्वामी ने बताया कि बारिश के कारण दीवारें काफी गीली और कमजोर हो गयी थी और आखिरकार घर जमींदोज हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन ने शीघ्र राहत और सहायता नहीं पहुंचाई तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से तत्काल राहत और रहने की व्यवस्था के साथ मुआवजा की मांग की है. पंचायत की मुखिया सरस्वती देवी ने आश्वासन देते हुए कहा कि पीड़ितों को यथासंभव मदद पहुंचाई जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें