जमुई. जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग स्थित खैरमा मुहल्ला के समीप बीते बुधवार की देर रात तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 नंबर कि पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल मलयपुर गांव निवासी सानु सिंह तथा रीषू सिंह है. बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर निजी कार्य से जमुई बाजार आया था जहां से देर रात घर लौटने के दौरान खैरमा मोहल्ला के समीप सड़क पर बालू गिरा रहने के कारण बाइक अंसतुलित होकर सड़क किनारे पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गये. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची सदर थाना की पुलिस द्वारा मामले की छानबीन में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें