बिहार के जमुई में नवविवाहिता ने की आत्महत्या, मायके जाने की जिद के बाद उठाया आत्मघाती कदम
Suicide News: जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के सुखलेवा गांव में 20 वर्षीय मंजरी कुमारी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि पति से मायके जाने की जिद के बाद उसने यह कदम उठाया.
By Abhinandan Pandey | March 19, 2025 11:42 AM
Suicide News: बिहार के जमुई जिले के बरहट थाना क्षेत्र के सुखलेवा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. 20 वर्षीय मंजरी कुमारी ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मंजरी की शादी एक साल पहले बिहार शरीफ निवासी सोनू पासवान से हुई थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है.
पति के फैसले से नाराज होकर उठाया कदम
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मंगलवार की शाम मंजरी ने अपने पति से मायके जाने की इच्छा जताई थी. सोनू ने धान बेचने के बाद भेजने का वादा किया. लेकिन सोनू के इस फैसले से मंजरी नाराज थी. वो तुरंत मायके जाने की जिद पर अड़ी हुई थी. कई बार बोलने के बाद उसके पति ने इनकार किया. जिससे नाराज होकर मंजरी ने साड़ी से पंखे में फांसी लगा ली.
घटना की सूचना पर बरहट थाने की पुलिस और एसडीपीओ सतीश सुमन मौके पर पहुंचे. एफएसएल टीम ने घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका के पिता गिरानी पासवान ने थाने में आवेदन देकर बताया कि मंजरी ने खुदकुशी की है और इसमें ससुराल वालों की कोई गलती नहीं. वहीं थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. परिजनों के बयान के बाद फिलहाल किसी पर आरोप तय नहीं किया गया है.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .