ग्रामीणों ने विद्यालय प्रधान पर लगाया अनियमितता का आरोप

चकाई प्रखंड अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय नौवाडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्मिता कुमारी पर विद्यालय संचालन में घोर अनियमितता का आरोप लगाया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | June 28, 2025 9:29 PM
feature

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के ग्रामीणों ने मध्य विद्यालय नौवाडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्मिता कुमारी पर विद्यालय संचालन में घोर अनियमितता का आरोप लगाया है. साथ ही सुधीर दास, पिता कामेश्वर दास के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने बीईओ, डीईओ एवं जिलाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है. ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है कि मध्य विद्यालय नौवाडीह की प्रभारी प्रधानाध्यापिका स्मिता कुमारी बच्चों के पठन-पाठन पर ध्यान नहीं देती हैं. वे हमेशा स्कूल में बैठकर मोबाइल देखती रहती हैं. साथ ही विद्यालय परिसर काफी गंदा रहता है. कमरे को देखने से लगता है कि वर्ग कक्ष नहीं बल्कि गोशाला है. कमरे में दरवाजा भी नहीं लगा है. विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति पर भी ध्यान नहीं देती है. टोला सेवक से भी उनके कार्यों को करवाने के बजाय विद्यालय में बैठाकर रखती हैं. वहीं बच्चों को दिया जाने वाला एमडीएम में भी मेनू का पालन नहीं किया जाता है. पूर्व में ग्रामीणों द्वारा शिकायत किए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने आश्वासन दिया था कि आगे से सही तरीके से विद्यालय संचालन व पठन-पाठन किया जाएगा, लेकिन स्थिति में अबतक कोई सुधार नहीं हो पाया है. ऐसे में ग्रामीणों ने वरीय पदाधिकारियों से तत्काल विद्यालय का औचक निरीक्षण कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन ने सुधीर दास सहित निरंजन कुमार, अशोक दास, कैलाश कुमार, मीणा कुमारी, रतन कुमार, धर्मवीर दास, प्रीति कुमारी, चमेली देवी, निरपत दास, अरविंद दास, पप्पू दास, नून्धन दास, अमित कुमार, अमर कुमार, सौरभ कुमार, बिजुला देवी, ममता कुमारी, रवींद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों का हस्ताक्षर है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version