बिहार के इस दफ्तर में भूतों का डेरा! सरकारी बाबुओं पर ‘गंदी छाया’ का साया, करौली बाबा से इलाज की लगाई गुहार

Bihar News : जमुई के सिकंदरा अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक प्रवीण कुमार पांडेय ने राजस्व विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने कार्यालय में गंदी छाया होने की बात कही है.

By Anand Shekhar | March 1, 2025 8:15 PM
an image

Bihar News: बिहार के जमुई जिले का सिकंदरा अंचल कार्यालय इन दिनों एक गंदी छाया की गिरफ्त में है. जिसके कारण अंचल कार्यालय का काम भी प्रभावित हो रहा है. सुनने में यह बहुत अजीब लग सकता है, लेकिन यह दावा सिकंदरा अंचल के ही एक कर्मी ने किया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को एक पत्र भी भेजा गया है. इसके बाद से सिकंदरा अंचल कार्यालय से विभाग के प्रधान सचिव को भेजा गया यह पत्र सुर्खियों में है.

करौली ​​बाबा से इलाज कराने की मांग

अंचल कार्यालय के कर्मचारी ने दावा किया है कि गंदी छाया के प्रभाव के कारण ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी ठीक से काम नहीं कर पा रहे हैं. इतना ही नहीं, ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को इस गंदी छाया के प्रकोप से मुक्ति दिलाने के लिए दैवीय उपचार की जरूरत है और उन्होंने करौली ​​बाबा से इलाज कराने की मांग की है.

पत्र में क्या लिखा

सिकंदरा अंचल कार्यालय में पदस्थापित प्रभारी प्रधान सहायक प्रवीण कुमार पांडेय ने शनिवार को पत्रांक 22 भेजकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को अवगत कराया है कि अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी नियमानुसार सरकारी कार्य नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही कर्मचारी समय पर कार्यालय भी नहीं पहुंच पा रहे हैं. उन्होंने बताया है कि अंचल कर्मचारियों के इस रवैये के पीछे गंदी छाया का प्रकोप है. वहीं गंदी छाया के प्रकोप को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में स्थित करौली सरकार उर्फ ​​बाबा संतोष सिंह भदौरिया से दैवीय उपचार की मांग करते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजा गया है.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा

अंचलाधिकारी ने लगाई फटकार

अंचल कार्यालय का यह पत्र प्रकाश में आने के बाद सुर्खियां बटोरने लगा है. प्रभारी अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार को जैसे ही यह सूचना मिली तो वे सिकंदरा पहुंचे और प्रभारी प्रधान सहायक प्रवीण कुमार पांडेय को कड़ी फटकार लगाई.

यह भी पढ़ें: जमालपुर-किऊल रेलखंड से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द, 3 डायवर्ट, कल किया जायेगा मेगा ब्लॉक, देखें लिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version