Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने जमुई को दी 890 करोड़ की सौगात, 74 परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास
Pragati Yatra: प्रगति यात्रा एक तहत शुक्रवार को जमुई पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने 890 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
By Anand Shekhar | February 7, 2025 2:50 PM
Pragati Yatra: प्रगति यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार शुक्रवार को जमुई पहुंचे. जहां उन्होंने 890 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसमें 16 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का शिलान्यास और 58 परियोजनाओं का उद्घाटन शामिल है. इन योजनाओं में जल जीवन हरियाली मिशन, महिला सशक्तिकरण और खेल समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं.
विकास कार्यों की गति को किया जाएगा तेज : सीएम
मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे हेलीकॉप्टर से गढ़ी थाना क्षेत्र के धावाटांड़ मैदान पहुंचे. उन्होंने गढ़ी डैम एवं जलाशय मत्स्य विकास योजना के तहत केज-कल्चर का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने वहां कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा, ताकि आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके.
सीएम ने कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
यात्रा के तहत सीएम ने सोनपे मैदान पहुंचकर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, महिला थाना, संयुक्त श्रमिक भवन, खेल मैदान, मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र व जल जीवन हरियाली अभियान के तहत निर्मित तालाब समेत कई जनकल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. सीएम ने विभिन्न योजनाओं के लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जीविका दीदी के कार्यों की सराहना की और जल-जीवन-हरियाली को लेकर अधिकारियों को नसीहत भी दी.
यहां जमुई न्यूज़ (Jamui News) , जमुई हिंदी समाचार (Jamui News in Hindi), ताज़ा जमुई समाचार (Latest Jamui Samachar), जमुई पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamui Politics News), जमुई एजुकेशन न्यूज़ (Jamui Education News), जमुई मौसम न्यूज़ (Jamui Weather News) और जमुई क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .