जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग स्थित महादेव सिमरिया के समीप मंगलवार को पिकअप वाहन से गिरकर महिला घायल हो गयी. परिजनों द्वारा घायल महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल महिला की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिरिहिन्डा गांव निवासी संतोष कुमार की पत्नी आरती देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि घायल आरती देवी का नैहर नगरपरिषद क्षेत्र के नीमा रंग मोहल्ला में है. नैहर के परिजन के साथ पिकअप वाहन पर सवार होकर मुंडन संस्कार कार्यक्रम को लेकर लछुआड़ स्थित काली मंदिर जा रही थी. महादेव सिमरिया के समीप अचानक पिकअप वाहन से धुआं उठने लगा. वाहन से धुआं उठता देख आरती देवी हड़बड़ा गयी और पिकअप वाहन से सड़क पर गिरकर घायल हो गयी. फिलहाल सदर अस्पताल में इलाजरत आरती देवी की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें