जमुई. 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को खैरा प्रखंड क्षेत्र के भीमाईन गांव में स्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर के निदेशक जयकांत कुमार सिंह की उपस्थिति विशेष योग कार्यक्रम आयोजित हुआ. योग शिक्षक राजेंद्र साह ने बीते तीन दिनों तक विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया. इस दौरान निदेशक जयकांत सिंह ने उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुये कहां कि योग का शाब्दिक अर्थ है “जुड़ना ” और आज पूरे विश्व में योग के माध्यम से लोग भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्यों से जुड़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि योग न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए, बल्कि मानसिक और आत्मिक शांति के लिए भी आवश्यक है. वही योग शिक्षक राजेंद्र साह ने अपने संबोधन में कहा कि निरोग और सक्रिय जीवन के लिए योग बेहद जरूरी है. उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित योग करने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में दर्जनों छात्रों ने भाग लिया और योग के महत्व को समझते हुए अनुशासन के साथ विभिन्न योग आसनों का अभ्यास किया. आयोजन को सफल बनाने में कोचिंग संस्थान के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही.
संबंधित खबर
और खबरें