गिद्धौर. थाना क्षेत्र के ढोलकटवा गांव में नाबालिग लड़की को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगाने मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ढोलकटवा गांव निवासी सोनिया देवी ने थाना में आवेदन देकर अपनी नाबालिग पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि मेरी पुत्री 10 जून की संध्या लगभग सात बजे शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. हमलोगों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. बाद में सूचना मिली कि झाझा थाना क्षेत्र के बैजला गांव निवासी गोलटेन यादव का पुत्र रंजीत यादव मेरी पुत्री को शादी की नीयत से बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी रंजीत यादव को गिरफ्तार कर थाना लायी. उन्होंने बताया कि लड़की को 164 के तहत बयान हेतु कोर्ट भेजा गया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें