गिद्धौर. पुलिस ने थाना क्षेत्र के मौरा गांव से मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस को मौरा पंचायत के बंधौरा गांव निवासी राजेश कुमार पिता बिंदेश्वरी मांझी के घर से एवं बिरजू मांझी पिता कार्तिक मांझी के घर से देर रात्रि मोबाइल चोरी कर लिये जाने की सूचना मिली थी, जिसपर पीड़ित द्वारा थाने में शिकायत की गयी. इसी चोरी से जुड़े मामले में मौरा गांव के यादव टोला निवासी दिलीप यादव पिता शिवदानी यादव को पकड़कर थाना लाया गया जहां उसके पास से चोरी किये गए चार मोबाइल को बरामद किया गया है. इधर मामले को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि चोरी के मामले में गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास रहा है, मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें