Home बिहार कैमूर Kaimur News : अधौरा पहले जैसा नहीं रहा, अब चमचमा रहा : मंत्री

Kaimur News : अधौरा पहले जैसा नहीं रहा, अब चमचमा रहा : मंत्री

0
Kaimur News : अधौरा पहले जैसा नहीं रहा, अब चमचमा रहा : मंत्री

भभुआ शहर. शहर स्थित जदयू कार्यालय के बापू सभागार में जिला स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया़ इसकी अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने की़ बैठक का संचालन पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव डॉ प्रदीप रंजन ने किया. इस अवसर पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान भी उपस्थित रहे. बैठक के दौरान नवगठित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र प्रदान किया गया़ इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी की ओर से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कैमूर जिले में आगामी विधानसभा चुनाव में जिले में दो सीटों पर जदयू के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया़ बैठक में सांगठनिक मजबूती और जनसंपर्क अभियान को तेज करने के उद्देश्य से पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार की रूपरेखा तैयार की गयी़ साथ ही जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों की सभी पंचायतों में पंचायत प्रभारी नियुक्त किये गये़ जिला पार्टी कार्यालय पहुंचे बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खां ने कहा अधौरा प्रखंड क्षेत्र अब पहले जैसा नहीं रह गया है, अब चमचमा रहा है़ अधौरा के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए गांव 70 किलोमीटर की दूरी तय करके शहर आना पड़ता था, वहां अस्पताल की कमी थीए रास्ते उबड़ खाबड़ थे, बरसात के दिनों में कई गांव का संपर्क मुख्य सड़क से संपर्क टूट जाता था़ इन सभी समस्याओं को हमने दूर किया़ मेरे एक बार कहने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्याओं को समझते गये और दूर करते गये़ यहां हमने डिग्री कॉलेज बनवाये, बड़े अस्पताल का निर्माण कराया गया, पुल पुलिया का भी निर्माण कराया गया, जिनमें चैनपुर, भगवानपुर, अधौरा, चांद इन चार प्रखंडों में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा सड़कों का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति धर्म समुदाय से उठकर बिहार का विकास किया है़ नीतीश कुमार को सभी जाति धर्म के लोग विकास पुरुष के नाम से जानते और पहचानते हैं. उन्हाेंने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव होने में काफी कम समय बच गया हैं, इसलिए सभी कार्यकर्ता गांव गांव जाकर सरकार की सभी उपलब्धियां की जानकारी दें व हर हाल में उनकी समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास जारी रखें. = पार्टी जिला कार्यालय में लगाया जायेगा जनता दरबार : अजय बैठक में पार्टी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रत्येक बुधवार को जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जनता दरबार लगाया जायेगा़ए ताकि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके़ जिला कार्यकारिणी की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक माह की 30 तारीख को जिला स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी़ विधानसभा स्तर पर संगठनात्मक समीक्षा के लिए एक तय समय-सारणी घोषित की गयी, जिसमें प्रत्येक माह की 5 तारीख को रामगढ़, 10 को मोहनिया, 15 को चैनपुर तथा 20 तारीख को भभुआ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी प्रखंडों की बैठकें आयोजित की जायेगी. जिलाध्यक्ष अजय कुमार पटेल ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि संगठन के दिशा-निर्देशों का पालन कर पार्टी की नीतियों और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं. इस अवसर पर बैठक में त्रिलोकी पटेल, अवकाश पटेल, मनीष पटेल, अशोक पटेल, अजय सिंह, उत्तम तिवारी, संजय गुप्ता, लियाकत अंसारी, ज्ञानती गुप्ता, हृदय खरवार, शशि सिंह, शंकर कैमुरी, हाशिम खान, डॉ. लक्ष्मण यादव, मनीष तिवारी, गुड्डू बाबा, बहादुर प्रजापति, सुदामा खरवार, सतीश सिंह समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे. = अधौरा प्रखंड क्षेत्र अब नहीं रहा पहले जैसा अधौरा – अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो जमा खान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version