Home झारखण्ड गुमला प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 23 को

प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 23 को

0
प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 23 को

उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि गुमला के सभागार में होगा कार्यक्रमगुमला. गुमला में प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह 23 जून को है. समारोह उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उवि गुमला के सभागार में होगा. मैट्रिक व इंटर के तीनों संकाय के मेधावी 300 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा. इस बार प्रखंडवार टॉपर छात्रों को भी गुमला में आमंत्रित कर सम्मानित किया जा रहा है. इसके लिए छात्रों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. जिन छात्रों का नाम अखबार में छपा है. वे छात्र प्रभात खबर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रभात खबर गुमला के मोबाइल नंबर 9471501007 व 7004243637 में संपर्क कर सकते हैं या फिर प्रभात खबर कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं. कार्यालय पालकोट रोड स्टेट बैंक के बगल घाटो बगीचा गली में आरा मील के पास नीलेश कॉम्पलेक्स में है. सम्मानित होने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार है.

23 जून का कार्यक्रम: सुबह नौ से 10 बजे तक कार्यक्रम स्थल में होगा रजिस्ट्रेशन व 10 बजे से शुरू होगा पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह

इग्नासियुस छात्रावास में रजिस्ट्रेशन जारी

गुमला. इग्नासियुस छात्रावास नदीटोली सिसई रोड गुमला में मैट्रिक व इंटर के छात्रों का रजिस्ट्रेशन जारी है. छात्रावास में पानी, बिजली, शौचालय व मेस की सुविधा उपलब्ध है. यह जानकारी छात्रावास संचालक जेराल्ड संजय बाड़ा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version