कंप्यूटर सेंटर गई छात्रा की संदिग्ध मौत, पिता ने हत्या का लगाया आरोप

अज्ञात व्यक्ति द्वारा जीएमसीएच में लाकर भर्ती करायी गयी युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी. हालांकि परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है.

By SATISH KUMAR | June 20, 2025 9:03 PM
feature

बेतिया. अज्ञात व्यक्ति द्वारा जीएमसीएच में लाकर भर्ती करायी गयी युवती की इलाज के दौरान मौत हो गयी. हालांकि परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है. घटना मैनाटांड़ थाना क्षेत्र की है. अस्पताल पहुंचे युवती के पिता मैनाटांड़ थाना के लंगड़ी बास्ठा निवासी चतुर्भूज शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी करिश्मा कुमारी सुखलही प्लस टू हाई स्कूल की छात्रा थी. उन्होंने बताया कि गुरुवार की दोपहर उनकी पुत्री मैनाटांड़ प्रखंड परिसर स्थित कंप्यूटर सेंटर में कागजात लेने गई थी. शाम 5.30 तक घर नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी. वें लोग कंप्यूटर कोचिंग संस्थान में पढ़ाने वाले गांव के एक शिक्षक के पास पूछताछ करने गए, लेकिन शिक्षक ने कहा कि आप लोग कल आइएगा. सीसीटीवी फुटेज देखकर बताएंगे. तब वें सभी घर लौट आए. इसी बीच रात 9.05 बजे एक मोबाइल से उनके पास फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि आपकी लड़की सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली है. उसे मिर्गी जैसी बीमारी है. बचने वाली नहीं है. हम उसे जीएमसीएच में लेकर आए हैं. यह सुनकर घरवाले जीएमसीएच जाने के लिए घर से निकले. बलथर आने तक उक्त मोबाइल धारक से बात होती रही. बाद में फोन स्विच ऑफ हो गया. रात करीब साढ़े ग्यारह बजे परिजन जीएमसीएच पहुंचे. अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में करिश्मा का इलाज हो रहा था. वह बेहोशी की हालत में थी. इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे उसकी मौत हो गई. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि करिश्मा के शरीर पर इंटरनल या एक्सटर्नल इंज्यूरी नहीं मिला है. जिस नंबर से छात्रा के पिता के पास फोन आया था, उस नंबर पर फोन करने पर ट्रु कॉलर पर महाकाल का भक्त रावण लिखा आ रहा है. अभी भी फोन स्विच ऑफ है. ———— जांच में जुटी पुलिस मैनाटांड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने बताया कि लड़की के परिजनों की ओर से पुलिस को कोई सूचना नही दी गयी थी. शुक्रवार की सुबह जानकारी मिलने पर वें भी थाना के एक महिला पुलिस पदाधिकारी के साथ अस्पताल आए हैं. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सकों से मौत के कारण और दुष्कर्म की संभावना के बारे में मंतव्य मांगा गया है. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बेतिया न्यूज़ (Bettiah News) , बेतिया हिंदी समाचार (Bettiah News in Hindi), ताज़ा बेतिया समाचार (Latest Bettiah Samachar), बेतिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bettiah Politics News), बेतिया एजुकेशन न्यूज़ (Bettiah Education News), बेतिया मौसम न्यूज़ (Bettiah Weather News) और बेतिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version