
राष्ट्रीय उच्चाधिकार समिति की बैठक में वैश्य आयोग बनाने की मांग
कटिहार. शहर के स्थानीय होटल में आयोजित अखिल भारतीय जायसवाल (सर्व) महासभा की राष्ट्रीय उच्चाधिकार समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये. कार्यक्रम के संयोजक सह महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कुमार चौधरी, स्वागाध्यक्ष अशोक चौधरी, जिला अध्यक्ष पंकजेश कुमार चौधरी, राष्ट्रीय संगठन सचिव मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि इस राष्ट्रीय बैठक के दौरान मिनी भारत का रूप कटिहार की धरती पर देखने को मिला. अलग-अलग प्रांत अलग-अलग वेशभूषा पर सबों के दिल दिमाग में समाज के साथ राष्ट्र सेवा की भावना प्रबल दिखी. इस दौरान प्रसिद्ध इतिहासकार एवं मुद्रा शास्त्री डॉ काशी प्रसाद जायसवाल को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने की भी मांग जोर-शोर से उठी. महासभा के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में पटना विश्वविद्यालय का नाम डॉ काशी प्रसाद विश्वविद्यालय किये जाने की मांग बैठक के जरिये सरकार से की. साथ ही सम्मान में पटना के प्रमुख चौक पर उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. साथ ही बिहार सरकार से सवर्ण आयोग के तर्ज पर वैश्य आयोग गठन करने की मांग की. बिहार में कलवार को बनिया संवर्ग की कोटि बीस में पिछड़ा वर्ग श्रेणी में परिभाषित किये जाने पर भी रोष जताया गया. कलवार को अलग कोड प्रदान करने की मांग की. साथ ही जैसार, जायसवाल, खरदाहा, व्याहुत, सुड़ी, सौंडिक, प्रसाद, वर्मा, आदि सभी उपजाति को कलवार जाति में उल्लेखित करने की मांग की. इस दौरान मृत्यु भोज जैसी सामाजिक कुरीतियां बंद करने का संकल्प भी लिया और इसकी शुरुआत कटिहार से करने का निर्णय लिया. कार्यक्रम के सफल संचालन में मिथिलेश चौधरी, दीपक जायसवाल, रवि कुमार, सुशील भगत, कुमार रवि, कौशल किशोर भगत, संजय चौधरी, विद्यानंद भगत, जयराम जयसवाल, सुमन सौरभ, तपन कुमार, राज भगत, अनुज भगत, कुणाल प्रियदर्शी, परमानंद चौधरी, धर्मनाथ चौधरी, जयप्रकाश जायसवाल, शोभा जायसवाल, निभाष चंद्र चौधरी, नरेश चौधरी, मनोज जायसवाल, अमित जायसवाल, संजय चौधरी, कुमार अभिषेक, आदर्श अशोक, आदित्य अशोक, रवि जायसवाल सहित कई लोग सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है