
सिंहेश्वर.
बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर के बगल से गुजरने वाली बाइपास रोड में बाइक चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस बाबत पीड़ित गाड़ी मालिक सह मंदिर के कर्मचारी रंजन कुमार सिंह ने केस दर्ज कराया है. रंजन ने कहा कि दोपहर में बाइक को लॉककर मंदिर चले गये.लौटने पर देखा की गौतम मेरे गाड़ी का लॉक खोल रहा है, जिसे पकड़कर 112 पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर थाना ले गया. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है