हर-हर महादेव के जयघोष से सावन के अंतिम सोमवारी शिवालय हुआ गुंजायमान बेलदौर. प्रखंड के फुलवडिया डीह स्थित फुलेश्वर नाथ मंदिर में सावन की चौथी सोमवारी को करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की. मालूम हो कि रविवार को श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना कर हर-हर महादेव के जयघोष के साथ जलभराई को लेकर अगुवानी गंगा घाट की ओर रवाना हो गये थे. जबकी मंदिर में तीन बजे सुबह से जलाभिषेक को लेकर डाक बम के साथ कांवरिया की भीड़ जुटने लगी थी. वही जगह-जगह सेवा शिविर में शरबत, गर्म-पानी, नींबू शर्बत के अलावा अन्य सामान देकर राहत देने में जुटा रहा. डीजे की धून पर नाचते गाते श्रद्धालु हर-हर महादेव बाबा भोले की जयघोष के साथ आगे बढ़ते जा रहे थे. डाक बमो के सुरक्षा को लेकर परबत्ता थाना से लेकर गोगरी थाना महेशखूंट थाना चौथम थाना एवं बेलदौर थाना के पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से तैनात दिखे. गोगरी में ग्रामीणों के सहयोग से शिव जागरण का आयोजन किया गया था. लेकिन पूरे रास्ते में शिव धुन पर डाक कांवरियां थिड़कते हुए 65 किलोमीटर सफर करके बेलदौर पहुंचकर बाबा फुलेश्वर नाथ मंदिर के ज्योतिलिंग पर जलाभिषेक किया. मालूम हो कि जलाभिषेक करने के बाद मंदिर के पुजारी एवं ग्रामीणों के सहयोग से महाप्रसाद का आयोजन किया गया था. इस संबंध में बेलदौर थाना अध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि डाक कांवरिया को लेकर बेलदौर थाना क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी पथ पर पुलिस पदाधिकारी के साथ डाक सेवा समिति सेवा में जुटे हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें