इंजीनिरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए 107 छात्रों ने की रिपोर्टिंग

इंजीनिरिंग कॉलेज में नामांकन के लिए 107 छात्रों ने की रिपोर्टिंग

By RAJKISHORE SINGH | July 8, 2025 10:55 PM
feature

खगड़िया. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया मंगलवार को पूरा हो गया. महाविद्यालय में 107 विद्यार्थियों को विभिन्न शाखाओं में नामांकन के लिए रिपोर्टिंग की. कुल 53 विद्यार्थियों ने औपचारिक रूप से नामांकन प्रक्रिया पूर्ण की, जबकि 52 विद्यार्थियों को अपग्रेड किया गया है. प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सिविल इंजीनियरिंग शाखा में 12, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 8, सीएसई (आईओटी) में 12 सीएसई (एआई एमएल) में सर्वाधिक 21 छात्रों ने नामांकन कराया. कुल 126 में से 19 विद्यार्थियों ने रिपोर्ट नहीं किया. नामांकन प्रभारी प्रो संजीव कुमार ने पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित व पारदर्शी रूप से संपन्न कराया. चीफ वार्डेन डॉ अमित कुमार सिंह, डीन अकादमी, डॉ एमडी इरफान अंसारी, प्रोफेसर अभिषेक कुमार, ज्योति कुमार, ऋषभ कुमार, एमडी आदिल अहसन सहित अन्य प्राध्यापकों ने नामांकन प्रक्रिया को सफल बनाने में सहयोग किया. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी प्रो अविरल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मणि भूषण ने नामांकन समिति को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय अपने उत्कृष्ट शिक्षण वातावरण व सुविधाओं के बल पर राज्य के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है. ध्यान रहे कि दूसरे चरण में नामांकन 16, 17 व 18 जुलाई को होगा. प्रथम चरण की नामांकन प्रक्रिया महाविद्यालय की प्रशासनिक दक्षता का प्रमाण है. आने वाले चरणों के लिए एक सशक्त नींव प्रदान करती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version