बास की जमीन के लिए भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और आवास योजना के तहत महिलाओं के नाम से बनाया जाय मकान खगड़िया. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) का 11 वां जिला सम्मेलन रविवार को जलपड़ी देवी नगर, शहीद आनंदी सिंह, रामरुप शर्मा स्मारक भवन में हुयी. सम्मेलन की अध्यक्षता मीरा देवी, शोभा देवी, नुनुदाय देवी ने संयुक्त रूप से की. जबकि संचालन नीतू देवी, मंजू कुमारी, माला देवी ने की. सबसे पहले झंडोत्तोलन एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी की शहीद वेदी पर माल्यार्पण के बाद सम्मेलन की शुरुआत की गयी. जिला अध्यक्ष मीरा देवी शोक प्रस्ताव पढ़कर सुनायी. सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एडवा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपरी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदाता पुनरनिरक्षण कार्य से गरीब, मजदूर, खासकर महिलाओं और प्रवासी लोगों का नाम सूची काटने का सोची समझी साजिश है. एडवा इसका विरोध करती है. राज्य सरकार महिला हित की बहुत बात करते हैं. लेकिन लाखों की संख्या में महिलाओं माइक्रो फाइनेंस बैंक के लोन के तले दबी हुई है. ब्याज देकर किस्त चुकाना पड़ता है. एडवा मांग करती है कि निजी बैंक को बंद कर सरकारी बैंक से गरीब महिलाओं को कम ब्याज दर पर लोन दें. बास की जमीन के लिए भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन और आवास योजना के तहत महिलाओं के नाम से मकान बनवाया जाय. जिला सचिव नीतू देवी जिला का रिपोर्ट रखी जिसपर करीब 15 महिला प्रतिनिधियों ने बहस में भाग ली. मौके पर संजीव कुमार, अमर कुमार, हरेराम चौधरी, राम विनय सिंह, पूर्व राज्य सचिव जय श्री देवी ने संबोधित किया. किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव कामरेड संजय कुमार सम्मेलन का अभिनंदन किया. अंत में 25 सदस्यीय नई जिला कमेटी का गठन किया गया. जिसकी अध्यक्ष मीरा देवी, सचिव नीतू देवी, कोषाध्यक्ष मंजू कुमारी चुनी गयी. इसके अलावे जय श्री देवी, शोभा देवी, उपाध्यक्ष और माला देवी, साक्षी कुमारी, कृष्णा, बेबी देवी को संयुक्त सचिव चुनी गयी. सम्मेलन का समापन एडवा की राज्य सचिव नीलम देवी ने की. कहा कि हमारा संगठन सभी महिलाओं के अधिकार के लिए आवाज उठाती है. तीन वर्षो पर सभी स्तर के सम्मेलन में आज खगड़िया जिला का सम्मेलन हुआ है. सम्मेलन खेमस नेता सुरेन्द्र, युवा नेता रजनी, मंजीत, अमरेश, छात्र नेता सोने लाल आदि ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें