गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 378 अभ्यर्थियों को मेधा सूची के लिए योग्य घोषित

गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा में 378 अभ्यर्थियों को मेधा सूची के लिए योग्य घोषित

By RAJKISHORE SINGH | May 22, 2025 10:14 PM
an image

खगड़िया. गृहरक्षकों की शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा गुरुवार को हुयी. जेएनकेटी मैदान में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिसमें 1012 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा के प्रथम चरण में आयोजित 1600 मीटर दौड़ में 400 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गये. सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई व सीना माप की प्रक्रिया पूरी की गयी. जिसमें 22 अभ्यर्थी निर्धारित शारीरिक मापदंडों (ऊंचाई अथवा सीना) पर खरे नहीं उतरने के कारण अयोग्य घोषित किए गये. इसके उपरांत आयोजित ऊंची कूद, लंबी कूद व गोला फेंक की परीक्षा में सफल कुल 378 अभ्यर्थियों को मेधा सूची के लिए योग्य घोषित किया गया है. अब अभ्यर्थियों की चिकित्सकीय जांच की जाएगी. जो अभ्यर्थी मेडिकल टेस्ट में अनफिट पाए जाएंगे. उन्हें मेधा सूची से बाहर कर दिया जाएगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version