खगड़िया. गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा बुधवार को हुई. परीक्षा के लिए 1400 अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र जारी किया गया था. जिसमें से कुल 1027 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. 1600 मीटर की दौड़ में 428 उम्मीदवार सफल हुए. 428 अभ्यर्थियों के ऊंचाई एवं सीना की माप की गयी. इनमें से 20 अभ्यर्थी गृहरक्षक में नामांकन के लिए ऊंचाई अथवा सीना के निर्धारित मापदंड पूरा नहीं करने के कारण असफल घोषित किए गये. ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा में सफल होकर कुल 408 अभ्यर्थी मेधा- सूची के लिए योग घोषित हुये. इनमें से मेडिकल टेस्ट में जो उम्मीदवार अनफिट पाए जाएंगे. उन्हें मेधा सूची में शामिल नहीं किया जाएगा. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर प्रतिदिन रिपोर्ट जिला के वेबसाइट पर प्रकाशित किया जा रहा है. जिला प्रशासन स्वच्छ एवं पारदर्शी परीक्षा के प्रति कटिबंध हैं. ऐसे में सभी उम्मीदवारों से निवेदन किया जाता है कि किसी दलाल के प्रभाव में ना आए.
संबंधित खबर
और खबरें