माड़र के सबलपुर में अवैध तरीके से संचालित दवा दुकान से 51 प्रकार की दवा जब्त, प्राथमिकी

माड़र के सबलपुर में अवैध तरीके से संचालित दवा दुकान से 51 प्रकार की दवा जब्त, प्राथमिकी

By RAJKISHORE SINGH | July 30, 2025 8:23 PM
an image

खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के सबलपुर गांव स्थित अवैध दवा दुकान में बुधवार को औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान दुकान से 51 प्रकार की दवा बरामद की गयी. सहायक औषधि नियंत्रक पंकज कुमार वर्मा की निगरानी में छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि सबलपुर निवासी मंजूर आलम के पुत्र एहतेशाम आलम के अवैध दवा दुकान में छापेमारी की. सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि छापेमारी में अवैध रूप से संचालित दवा दुकान से 51 प्रकार की दवा जब्त किया गया. बिना लाइसेंस वाली औषधियों को प्रपत्र-16 के तहत जब्त की गयी. बताया कि आगे अभियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. उन्होंने बताया कि आम जनता को असुरक्षित व अवैध दवाओं के खतरे से बचाना है. बताया कि अवैध दवा विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी. छापेमारी दल में औषधि निरीक्षक टू नरेश सिंह, औषधि निरीक्षक सदर-3 राजाराम मनोहर राय, सरोज कुमार, पीटीसी 8 सहित पुलिस बल शामिल थे.

पहले भी इस दवा दुकानदार पर हो चुकी है कार्रवाई

फर्जी दवा दुकानदार बेच रहा प्रतिबंधित दवा

जिले में कुकरमुत्ते की तरह दवा दुकान खोल कर धड़ल्ले से दवा की बिक्री हो रही है. बिना नियम कायदा के संचालित दुकान से मरीजों का इलाज भी किया जाता है. दवा दुकानदार के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है. यदि इसी तरह कार्रवाई होगी तो फर्जी दवा दुकानदार पर लगाम लगाया जा सकता है. लोगों ने बताया कि अवैध रूप से बिना लाइसेंस के संचालित दवा दुकानदार द्वारा प्रतिबंधित दवा की बिक्री की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version