खगड़िया. मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी पंचायत के सबलपुर गांव स्थित अवैध दवा दुकान में बुधवार को औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान दुकान से 51 प्रकार की दवा बरामद की गयी. सहायक औषधि नियंत्रक पंकज कुमार वर्मा की निगरानी में छापेमारी की गयी. बताया जाता है कि सबलपुर निवासी मंजूर आलम के पुत्र एहतेशाम आलम के अवैध दवा दुकान में छापेमारी की. सहायक औषधि नियंत्रक ने बताया कि छापेमारी में अवैध रूप से संचालित दवा दुकान से 51 प्रकार की दवा जब्त किया गया. बिना लाइसेंस वाली औषधियों को प्रपत्र-16 के तहत जब्त की गयी. बताया कि आगे अभियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. उन्होंने बताया कि आम जनता को असुरक्षित व अवैध दवाओं के खतरे से बचाना है. बताया कि अवैध दवा विक्रेताओं के खिलाफ छापेमारी जारी रहेगी. छापेमारी दल में औषधि निरीक्षक टू नरेश सिंह, औषधि निरीक्षक सदर-3 राजाराम मनोहर राय, सरोज कुमार, पीटीसी 8 सहित पुलिस बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें