अगल-अलग जगहों पर डूबने से दो बालक सहित चार की हुई मौत
अलौली में बहियार जाने के दौरान गड्ढे में डूबने से दो बालक की हुई मौत
सबसे बड़ी बेटी थी संजना
शव का कराया गया पोस्टमार्टम
शव बरामदगी के बाद गोगरी थानाध्यक्ष अजीत कुमार के निर्देश पर गोगरी पुलिस दल बल के साथ गोगरी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.दिया जायेगा चार-चार लाख रुपये का चेक
अलौली में बहियार जा रहे दो बालक की गड्ढे में डूबने से हुई मौत
अलौली. प्रखंड के सोंडाभार में पानी भरे गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है. बताया जाता है कि सोंडाभार गांव निवासी राकेश यादव के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार व 11 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार खेलते-खेलते गांव के समीप स्थित पानी से भरे गड्ढे में नहाने उतर गया. कुछ ही पलों में दोनों गहरे पानी में डूब गया. जिसके कारण दोनों बालक की मौत हो गयी. चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों और परिजनों ने आनन-फानन में बच्चों को बाहर निकाला. अलौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. लेकिन डॉक्टर ने दोनों बालक को मृत घोषित कर दिया. इस हृदयविदारक खबर से पूरे गांव में कोहराम मच गया. एक ही परिवार के दो मासूमों की असमय मौत से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है.
परिजनों के चित्कार से लोगों की आंखें हुई नम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है