जमालपुर जीएन बांध से आश्रम कटघरा झौआ बहियार में बनेगा पुल, निकाला गया टेंडर

जमालपुर जीएन बांध से आश्रम कटघरा झौआ बहियार में बनेगा पुल, निकाला गया टेंडर

By RAJKISHORE SINGH | July 19, 2025 10:48 PM
an image

खगड़िया. परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार के प्रयास से जमालपुर जीएन बांध से आश्रम कटघरा झौआ बहियार, अटरहिया पथ पर 100 मीटर लंबे पुल के निर्माण के लिए टेंडर निकाला गया. पुल के निर्माण पर 12.3 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा. परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के लोगों की वर्षों से की जा रही मांग पूरी होगी. जमालपुर जीएन बांध से आश्रम कटघरा होते हुए झौआ बहियार और अटरहिया तक जाने वाली सड़क पर पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर लोगों ने परबत्ता विधायक के प्रयास की सराहना की. लगभग 100 मीटर लंबे पुल के निर्माण के लिए 12 करोड़ की निविदा प्रकाशित कर दी गयी है. जल्द ही निविदा के उपरांत कुछ दिनों में कार्य का शुभारंभ किया जायेगा. यह महत्वपूर्ण पुल न केवल ग्रामीणों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय कृषि, व्यापार और जन-जीवन में भी गति लायेगा. इससे लाखों की आबादी लाभान्वित होगी. विधायक ने कहा कि यह पुल निर्माण मेरी अनुशंसा और सतत प्रयासों का परिणाम है. जिसे विभागीय स्तर पर बार-बार उठाया गया और आज वह साकार हो रहा है. यह केवल एक पुल नहीं, यह उस मां की राहत है जो बरसात में अपने बेटे को स्कूल भेजने से डरती थी. यह उस किसान की मुस्कान है जो अपने खेत तक समय पर नहीं पहुंच पाता थे. विधायक ने इस पुल की मांग को बिहार विधानसभा में कई बार गर्मजोशी से और पूरी ताकत के साथ उठाया था. पुल की निविदा निकाले जाने पर ईटहरी मुखिया प्रतिनिधि बबलू सिंह, पूर्व मुखिया लतरु पटेल, पांडव कुमार, ललन पटेल आवेश कुमार, राज किशोर यादव, जय सिंह पटेल आदि ने विधायक को बधाई दी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version