-अलौली नगर पंचायत निवासी नफीस के खाते से रिश्तेदार ने उड़ाया था रुपये
रिश्तेदार से युवक ने किया विश्वाघात
बताया जाता है कि अलौली निवासी नफीस का सलीम कमरोस ममेरा भाई है. नफीस को सलीम पर विश्वास था. नफीस घर का सभी कार्य सलीम को सौंपा था. मोबाइल से रुपये का लेन देन व खरीदारी का कार्य सलीम ही करता था. क्योंकि वह पढ़ा लिखा था. जिसके वजह से मोबाइल से रुपये का लेने देन वही करता था. इसी का फायदा उठाकर सलीम ने चोरी छिपे ऑनलाइन ई-गोल्ड की खरीदारी कर ली. जो शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में था. बताया जाता है कि सलीम को शेयर मार्केट में रुपये लगाने का लत लग गया था. बताया जाता है कि गिरफ्तारी के बाद सलीम ने नफीस के खाते में 50 हजार रुपये भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है