खगड़िया. एसबीआइ सन्हौली व एडीबी के सौजन्य से एसएचजी जीविका का मेगा लोन कैंप का आयोजन बुधवार को किया गया. कैंप के मुख्य अतिथि सिद्धि नाथ ठाकुर, डीजीएम (कृषि) थे. साथ में मुंगेर के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार सिन्हा, स्टेट बैंक सन्हौली के एजीएम मनोज कुमार झा, आरबीओ के मुख्य प्रबंधक दीपक मिश्रा, एडीबी के मुख्य प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार, जीविका के अरविंद कुमार, डीपीएम अजीत पाल, बीपीएम मनोज कुमार, रजनीश आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में आरबीओ के अनूप किशन, सौरभ कुमार, सन्हौली के एफओ संतोष कुमार, जीविका स्वीटी, साक्षी प्रिया की अहम भूमिका रही. कार्यक्रम में डीजीएम ठाकुर ने जीविका दीदीयों को 10 करोड़ रुपये का चेक लोन के रूप में दिया. आरएम संतोष सिन्हा ने जीविका दीदी को नारी शक्ति का पर्याय बताया. उन्हें बैंक के तरफ से लोन में ज्यादा से ज्यादा मदद का आश्वासन दिया. दीपक मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
संबंधित खबर
और खबरें