केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ किया जायेगा जनआंदोलन: राष्ट्रीय सचिव

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ किया जायेगा जनआंदोलन: राष्ट्रीय सचिव

By RAJKISHORE SINGH | June 12, 2025 8:46 PM
feature

खगड़िया. जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा गुरुवार को धरना प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ अविनाश कुमार अविनाश के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में कांग्रेसी ने रोजगार कार्यालय, जिला नियोजनालय,बलुआही के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बिहार में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. बेरोजगारी के कारण बिहार से बेरोजगारों का पलायन हो रहा है. बेरोजगार युवा सड़कों पर भटक रहे हैं, लेकिन केंद्र व बिहार सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. इस बढ़ती बेरोजगारी के कारण युवाओं में निराशा है. सरकारी बेरुखी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालय के जिला नियोजनालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर सरकार के विरुद्ध जनआंदोलन का आगाज किया. उन्होंने कहा कि यदि सरकार रोजगार देने में सक्षम नहीं हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अविलंब इस्तीफा दें. सत्ता से बाहर हो जाय. एआइसीसी के राष्ट्रीय सचिव डॉ चंदन यादव ने कहा कि आज पूरे देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है. केंद्र की सरकार 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि भाजपा की सरकार बनने पर केंद्र सरकार हर साल शिक्षित बेरोजगार दो करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे. आज केंद्र सरकार के 11 साल के कार्यकाल में दो करोड़ भी नौकरी नहीं दे पाए. केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो चुकी है. केंद्र व राज्य सरकार के वादा खिलाफी के विरुद्ध जनआंदोलन किया जाएगा. सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष जारी रहेगा. पूर्व जिलाध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि आज देश में बेरोजगारी चरम पर है. पढ़े लिखे शिक्षित युवा बेरोजगार नशे का शिकार होकर डिप्रेशन में है. कांग्रेस पार्टी इसको लेकर गंभीर है. नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सदन में कई बार इस मुद्दे को उठा चुके है, लेकिन अभिमान में चूर केंद्र सरकार देश में बेरोजगारी के मुद्दे पर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. मौके पर बिहार ओबीसी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अनुराग चंदन, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजकिरण ठाकुर, सदर विधानसभा प्रभारी मानक सेन, बेलदौर विधानसभा प्रभारी आदर्श प्रजापति, रौशन सिंह, प्रीति वर्मा, कांग्रेस नेता अजय ठाकुर, सूर्यनारायण वर्मा, जिला प्रवक्ता अरुण कुमार, प्रदेश डेलिगेट उदय यादव, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, प्रमोद राय, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नवीन कुमार, एससी जिलाध्यक्ष पप्पू कुमार पासवान, ओबीसी प्रदेश महासचिव संजय गुप्ता, ओबीसी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, अलौली प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण कुमार पंकज, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, कांग्रेस नेता सुनील कुमार सिंह, विनोद राम, रूपेश पटेल, मोहित यादव, विवेकानंद सिंह, मो गुलजार, फूलचंद्र यादव, देवानंद ठाकुर आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version