बेलदौर. थाना क्षेत्र के पचौत पंचायत के वार्ड 12 में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डुबने से एक तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. वहीं घटना से पीड़ित परिजनों में चित्कार मची हुई है. घटना सोमवार की दोपहर पचौत पंचायत के वार्ड नंबर बारह की बताई जा रही है. मृतक बच्ची की पहचान गांव के संजय चौधरी के तीन वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी के रूप में की गई है. परिजनों के मुताबिक मौत के शिकार बालिका घर से खेलने के लिए निकली थी, इसी क्रम में घर के आगे सड़क के किनारे पानी भरे गड्ढे में वह कोई चूक हो जाने से गिर गई, जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही उक्त स्थल पहुंचे परिजनों ने शव को पानी भरे गड्ढे से बरामद कर इसकी जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ ही अंचल प्रशासन एवं पुलिस कर्मी को दिया. वहीं सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा बनाकर कर उसे पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृत बालिका पांच बहन एवं तीन भाईयों में सबसे छोटी थी. वहीं घटना से बालिका की मां अनार देवी का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं जनप्रतिनिधि समेत आसपास के लोग विलाप कर रहे परिजनों को ढांढस बंधाते हरसंभव सहयोग दिलवाने का भरोसा दे रहे हैं. विदित हो कि एक पखवाड़े के दौरान दो सगे ममेरा फुफेरा भाई की मौत डूबने से हो गई है. उक्त मामले में बेलदौर पुलिस परिजनों के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर आवश्यक कारवाई में जुट गई है.
संबंधित खबर
और खबरें