महेशखूट. थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर बहियार स्थित कुआं में गिरने से युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बताया जाता है कि बहियार जा रहे ग्रामीणों की नजर कुआं की पानी में तैरते युवक पर पड़ा. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी लोगों को दी. ग्रामीणों की भीड़ कुआं के पास लग गयी. ग्रामीणों की मदद से लोगों ने कुआं के पानी से शव बाहर निकाला. ग्रामीणों ने बताया कि छोटी झिकटिया निवासी धर्मवीर राम के 20 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंच गया. परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें