महेशखूंट. थाना क्षेत्र के राजधाम गांव वार्ड संख्या दो निवासी दीप सागर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार उर्फ लादेन को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बदमाशों ने शव को कोलियाधार में फेंक दिया. घटना बीते रविवार देर रात की बताई जा रही है. सोमवार की दोपहर पुलिस ने कोलियाधार से शव बरामद किया है. शव मिलते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था. इधर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल एक बदमाश को पकड़ लिया है. पुलिस हिरासत में लिये गये बदमाश से पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें