खगड़िया. एसटीएफ व मड़ैया पुलिस के सहयोग से 50 हजार का इनामी फरार बदमाश को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार दोपहर बाद बंदेहरा चौक से गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा निवासी चन्द्रशेखर यादव यादव के पुत्र जीवन यादव को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया. मड़ैया थानाध्यक्ष मो फिरदौस ने बताया कि जीवन यादव के ऊपर मड़ैया परबत्ता व अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक मामला दर्ज है. जीवन यादव के विरुद्ध परबत्ता मड़ैया कांड संख्या 230/16 धारा 341/323/379/354/34 परबत्ता मड़ैया कांड संख्या 255/17 धारा 395/397/42 परबत्ता मड़ैया कांड संख्या 260/17 धारा 414/34 परबत्ता मड़ैया ओपी कांड संख्या 32/20 धारा 25(1 b)a/35 आर्म्स एक्ट परबत्ता मड़ैया ओपी कांड संख्या 369/24 धारा 162(2),(3)/3(5)BNS &27 आर्म्स एक्ट साहेबपुर कमाल थाना कांड संख्या 58/20 दिनांक 28/02/2020 मलयपुर जमुई थाना कांड संख्या 57/21 दर्ज है. जीवन यादव की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. थानाध्यक्ष मो फिरदौस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के न्यायालय भेजने की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें