खगड़िया. भारतीय स्टेट बैंक सन्हौली के प्रांगण में बुधवार को जीविका के सामुदायिक उत्प्रेरक की सभा हुई , सभा में जीविका के 25 उत्प्रेरक के साथ साथ बैंक मित्र साक्षी प्रिया ने भाग ली . स्टेट बैंक सन्हौली के नव पदोन्नत सहायक महाप्रबंधक मनोज कुमार झा और आंचलिक कार्यालय भागलपुर के मुख्य प्रबंधक कृष्ण कुमार ने सभी उपस्थित जीविका दीदी और उत्प्रेरकों का अभिनंदन किया . सभी उत्प्रेरक दीदी को लोन खाता को एन पी ए होने से बचाने का हरसंभव कोशिश करने का आग्रह किया, जिससे दिदियों का सीवील भी प्रभावित ना हो. झा ने जीविका के सभी उपस्थित उत्प्रेरक से ज्यादा से ज्यादा नये फाइल तैयार करने का भी आग्रह किया. मुख्य प्रबंधक कृष्ण कुमार ने सभी उपस्थित उत्प्रेरकों की जिज्ञासा को पुरा किया. समूह के वैसे सदस्यों का नाम देने का आग्रह किया, जो लोन का पैसा समय पर वापस नहीं कर रही हैं, श्री झा ने सभी उपस्थित सदस्यों को वैसे सदस्यों के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने का भी भरोसा दिया. कार्यक्रम के सफल संचालन फील्ड अधिकारी संतोष कुमार,अमित कुमार, सेवा प्रबंधक और बैंक मित्र साक्षी प्रिया ने की .
संबंधित खबर
और खबरें