शहर में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा

शहर के हृदय स्थली राजेन्द्र चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़क को किया गया अतिक्रमण मुक्त

By RAJKISHORE SINGH | July 19, 2025 9:53 PM
an image

– विरोध कर रहे 14 दुकानदारों पर हुई कार्रवाई

-जिला प्रशासन द्वारा बीते तीन दिनों से शहर में चलाया जा रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान

तीन दिनों से शहर में चलाया जा रहा बुलडोजर

बेंजामिन चौक से बखरी बस स्टैंड तक की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा बीते तीन दिनों से अभियान चलाया जा रहा है. यातायात पुलिस द्वारा दिन के दो शिफ्ट में कार्रवाई की जा रही है. इसके बावजूद फुटकर सड़क पर दुकान लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं. यही कारण है कि एक दर्जन से अधिक दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध किया जा रहा था. शहर के बेंजमीन चौक, राजेन्द्र चौक, स्टेशन रोड, माल गोदाम रोड, बखरी बस स्टैंड आदि जगहों पर अतिक्रमण हटाया गया.

अवैध वाहन पार्किंग करने वालों से वसूला गया जुर्माना

इन दुकानदारों पर की गयी निरोधात्मक कार्रवाई

शहर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान का विरोध कर रहे एसडीओ रोड निवासी स्व. ईमामबकर की पुत्री खुशनवी, हाजीपुर मुहल्ला निवासी मंसूर आलम के पुत्र आसिफ, माल गोदाम रोड निवासी कपिलदेव साह के पुत्र कृष्णनंदन साह, हाजीपुर मुहल्ला निवासी जफ्फुर के पुत्र फारूक, दाननगर निवासी विरेन्द्र प्रताप के पुत्र विजय कुमार, बाजार समिति निवासी विजय महतो के पुत्र विकास महतो, माल गोदाम रोड निवासी देवनंदन प्रसाद के पुत्र गोपाल कुमार, हाजीपुर निवासी मुस्तफा के पुत्र दिल्लो, सन्हौली निवासी राम बालक सहनी के पुत्र राजकुमार, हाजीपुर निवासी मुस्लिम के पुत्र अदरूदीन, सन्हौली निवासी रामजीवन राम के पुत्र नरेश राम, हाजीपुर निवासी राजीव महतो के पुत्र रोहित कुमार, बलुआही निवासी वरूण अली के पुत्र जमशेद अली व हाजीपुर निवासी इरशाद के पुत्र त्रिशुल के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version