ऑपरेशन सिंदूर के बाद घर लौट रहे वायुसेना जवान की ट्रेन से कटकर मौत, 7 मई को हुई थी शादी, मचा कोहराम

Operation Sindoor: मृतक के पिता ने बताया कि वायुसेना जवान कुणाल अमरनाथ एक्सप्रेस से घर लौट रहा था. सुबह चार बजे खगड़िया स्टेशन पर अमरनाथ एक्सप्रेस से उतरता. लेकिन, इससे पहले गौछारी रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन से गिर गया.

By Paritosh Shahi | May 22, 2025 8:54 PM
an image

Operation Sindoor: कटिहार-बरौनी रेलखंड पर स्थित गौछारी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में भारतीय वायुसेना के जवान की जान चली गई. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत खटाहा गांव निवासी रामविलास साह के पुत्र कुणाल कुमार के रूप में की गई है. वे भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे और छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे.

मौके पर ही हो गई मौत

जानकारी के अनुसार, कुणाल अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहे थे और सुबह चार बजे खगड़िया स्टेशन पर उतरने वाले थे. लेकिन इससे पहले ही गौछारी स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थिति में ट्रेन से गिर पड़े, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक के पास शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी.

मचा कोहराम

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के बैग से वायुसेना का पहचान पत्र बरामद किया, जिससे उसकी पहचान हुई. इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई. पहचान होते ही परिवार में कोहराम मच गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जाना था अमेरिका

परिजनों ने बताया कि कुणाल वर्तमान में गाजियाबाद में पोस्टेड थे और ऑपरेशन सिंदूर मिशन के बाद छुट्टी पर घर लौट रहे थे. वे बागडोरा से नागपुर (एनजीपी) पहुंचे और वहां से अमरनाथ एक्सप्रेस से खगड़िया के लिए रवाना हुए थे. उनका सपना बचपन से ही वायुसेना में जाने का था और उन्होंने कठिन परिश्रम से यह मुकाम हासिल किया था. उनके मौसा रिटायर्ड कैप्टन नरेंद्र कुमार सहित अन्य परिजनों ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए उन्हें जल्द ही अमेरिका भी जाना था.

इसे भी पढ़ें: Bihar Rain Alert: बिहर के इन 27 जिलों में 2 दिन होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version