पसराहा. थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर मंगलवार दोपहर बाद एक वृद्ध को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. जिससे वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक वृद्ध की पहचान सोंडीहा निवासी दरोगी ठाकुर के 62 वर्षीय पुत्र उमेश ठाकुर के रुप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पसराहा पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी. मिली जानकारी के अनुसार उमेश ठाकुर अपने घर से सोंडीहा गांव के समीप अगुवानी सुल्तानगंज फोरलेन सड़क होकर घास लाने जा रहे थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई. पसराहा थानाध्यक्ष संजय विश्वास ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया. इधर पसराहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जयचंद कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन को हरसंभव सरकारी सहायता दिलाया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें