बेलदौर. थाना क्षेत्र के माली गांव के उपभोक्ताओं ने डीलरों पर राशन वितरण में धांधली बरतने का आरोप लगाकर करीब तीन घंटे एनएच 107 के माली यूनियन बैंक समीप पथ जाम कर जमकर प्रदर्शन किया. जाम की सूचना पर बेलदौर के प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार उक्तस्थल पहुंचकर आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाकर जाम समाप्त कराते उक्त रूट में आवागमन सुविधा बहाल कराया. सड़क जाम के दौरान उक्त रूट में करीब तीन घंटे तक आवागमन सेवा पूरी तरह बाधित रही. जानकारी के मुताबिक माली पंचायत के उपभोक्ता अपने पोषक क्षेत्र के डीलरों द्वारा बरती जा रही अनियमितता से आक्रोशित होकर के माली यूनियन बैंक समीप एनएच 107 पथ को जाम कर दिया. जाम कर विरोध जता रहे उपभोक्ताओं ने बताया कि पोषक क्षेत्र के तीनों डीलर मो आलम, श्रीराम व अर्चना देवी द्वारा जून माह में दो बार फिंगर लेने के बाद एक माह का ही राशन वितरण किया है. वहीं राशन वितरण में भी प्रति यूनिट एक किग्रा काटे जाने का आरोप उपभोक्ताओं ने लगाते नाराजगी जतायी. वहीं सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने आरोपित तीनों डीलरों के साथ उपभोक्ताओं से बात करवाकर उक्त विवाद को बैठकर समाधान कर लेने के का आश्वासन देकर जाम को समाप्त करवाने में सफल रहे. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि उक्त डीलर व उपभोक्ताओं के बीच बातचीत बाद जाम टूटा है. नाराज उपभोक्ता सड़क जाम कर उक्त डीलर पर राशन में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें