आंगनबाड़ी केंद्र पर मनाया गया अन्नप्राशन दिवस, छह माह से ऊपर के बच्चों को दें आहार

केन्द्र पर लाभार्थियों को डायरिया से बचाव की दी गई जानकारी

By RAJKISHORE SINGH | July 20, 2025 8:16 PM
an image

केन्द्र पर लाभार्थियों को डायरिया से बचाव की दी गई जानकारी खगड़िया. सदर प्रखंड के रांको में केंद्र संख्या 353 पर अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को बेहतर पोषण प्रदान करने के उद्देश्य से केन्द्रों पर रंगोली बनाया गया एवं पोषक खाद्य सामग्री से सजाकर अन्नप्राशन दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन के सेराज हसन, महिला पर्यवेक्षिका अंजू सिन्हा, सेविका कुमारी रेखा व वार्ड सदस्य आदि शामिल थे. फाउंडेशन के सेराज हसन ने बताया कि 6 माह से ऊपर के बच्चों को उनके दादा-दादी, नाना-नानी द्वारा अनुपूरक आहार का सेवन कराया गया. पोषक क्षेत्र के शिशुओं को खीर, चावल हरी सब्जी, पका हुआ फल आदि खिलाकर शुरुआत की गयी. धात्री माताओं को भी पूरक पोषाहार एवं साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने कहा कि धात्री माताओं को बच्चों के लिए 6 माह के बाद के ऊपरी आहार की जरूरत होती है. सेविका ने कहा कि 6 माह से 9 माह के शिशु को दिन भर में 200 ग्राम सुपाच्य मसला हुआ खाना, 9 से 12 माह में 300 ग्राम मसला हुआ ठोस खाना, 12 से 24 माह में 500 ग्राम तक खाना खिलाएं. इसके अलावे बच्चों के दैनिक आहार में हरी पत्तीदार सब्जी और पीले नारंगी फल देना चाहिए. बारिश के मौसम में डायरिया का प्रकोप से बचने के लिए हाथों की साफ़ सफाई, साफ पेय जल, ओआरएस, जिंक का उपयोग करना चाहिए. मौके पर पिरामल के गांधी फेलो प्रफुल्ल, सीरिंग, समर्थ, सेविका सहायिका, वार्ड सदस्य सहित ग्रामीण उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version