15 न्याय मित्रों को आज दिया जायेगा नियोजन पत्र

15 न्याय मित्रों को आज दिया जायेगा नियोजन पत्र

By RAJKISHORE SINGH | June 4, 2025 8:36 PM
feature

खगड़िया. 15 न्याय मित्रों को गुरुवार को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. जिला जन संपर्क पदाधिकारी कौशिकी ने बताया कि खेल भवन में 15 न्याय मित्रों को नियोजन पत्र दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अलौली में तीन, खगड़िया में चार, चौथम में पांच, बेलदौर में एक तथा गोगरी प्रखंड में दो न्याय मित्रों को नियोजित किया जाएगा. बताया जाता है कि अलौली प्रखंड के गौड़ाचक, सिमराहा, बहादुरपुर, सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर, रानीसकरपुरा, भदास उत्तरी, रहीमपुर उत्तरी, चौथम के ठुठी मोहनपुर, धुतौली, नीरपुर, मध्य बोरने, पूर्वी बोरने, बेलदौर के माली तथा गोगरी के गौछारी व देवका पंचायत में न्याय मित्रों को नियोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि काउंसिलिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आयोजन स्थल पर विधि व्यवस्था, बैठने की समुचित व्यवस्था, पेयजल, भोजन, ध्वनि विस्तारक यंत्र, टोकन वितरण, बैनर एवं फोटोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए संबंधित प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, पंचायत सचिव व डाटा एंट्री ऑपरेटर को सम्मिलित करते हुए एक टीम का गठन किया गया है. एक कॉलिंग टीम भी बनायी गयी है, जो अनुपस्थित अभ्यर्थियों से संपर्क कर काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए प्रेरित करेगी. काउंसिलिंग में उपस्थित अभ्यर्थियों को टोकन जारी किया जाएगा. सभी दस्तावेजों के मिलान के उपरांत नियोजन पत्र पर ग्राम कचहरी सरपंच द्वारा हस्ताक्षर व मुहर की जाएगी. सहमति पत्र पर ग्राम कचहरी सचिव एवं सरपंच के हस्ताक्षर होंगे. नियोजन पत्र एवं सहमति पत्र की एक-एक प्रति अभ्यर्थी, ग्राम कचहरी, प्रखंड कार्यालय एवं जिला कार्यालय में संधारित की जाएगी. नियोजन को लेकर अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी राकेश रंजन, अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, आनंद रंजन, प्रमथ मयंक, नेहा भारती, सुमित कुमार, प्रमोद पासवान को प्रतिनियुक्ति किया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version