शराब के नशे में प्रावि कुरहाबासा के एचएम स्कूल से गिरफ्तार

पहले भी शराब के नशे में कई शिक्षक हो चुके हैं गिरफ्तार

By RAJKISHORE SINGH | May 27, 2025 10:30 PM
an image

खगड़िया. जिसके जिम्मे भविष्य गढ़ने का दायित्व है, वैसे लोग शराब के आदि हो रहे हैं, जिससे बच्चों व समाज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. ऐसा ही वाकया मंगलवार को सामने आया है. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय कुरहाबासा के प्रधानाध्यापक नशे में स्कूल पहुंचकर बच्चों को पढ़ा रहे थे. पुलिस के पहुंचते ही प्रधानाध्यापक राजेश कुमार भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर खेत से नशेड़ी प्रधानाध्यापक को पकड़ लिया.

नशेड़ी एचएम ने मां के साथ की थी मारपीट

एचएम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

मारपीट की घटना पर नशेड़ी प्रधानाध्यापक के घर पुलिस पहुंची तो वे फरार हो गया. मंगलवार की सुबह फिर से प्रधानाध्यापक नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. जिसकी शिकायत पुलिस से की गयी. पुलिस विद्यालय पहुंचकर आरोपी शिक्षक को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष परशुराम सिंह ने बताया कि एचएम कीमां निर्मला देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार एचएम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पहले भी शराब के नशे में कई शिक्षक हो चुके हैं गिरफ्तार

शिक्षकों के शराब के नशे में गिरफ्तार होना यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी जिले अलग अलग थाना क्षेत्र में शिक्षक गिरफ्तार हो चुके हैं. बीते 11 जनवरी 2024 को अलौली प्रखंड के बहादुरपुर पुलिस ने दो शिक्षक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर रहीटोला के प्रधानाध्यापक प्रमोद पासवान व शिक्षक धीरज केसरी को पुलिस ने शराब के नेश में गिरफ्तार किया था. बीते 17 अगस्त 2019 को चौथम थाना की पुलिस ने हरदिया निवासी शिक्षक निरंजन यादव को शराब के नशे में गिरफ्तार कर किया था. मंगलवार को बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर गांव के प्राथमिक विद्यालय कुरहाबासा के प्रधानाध्यापक को शराब के नशे में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

नशेड़ी शिक्षक बच्चों को कैसे दे पाएंगे अच्छे संस्कार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version