खगड़िया. आगामी 4 जून को शास्त्रीय संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा. शास्त्रीय संगीत संध्या की तैयारी को लेकर 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. रविवार को कार्यक्रम की तैयारी को लेकर गठित कमेटी द्वारा कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. कमेटी के संयोजक डॉ. सोहन कुमार, जय हाटकेश फाउंडेशन के डॉ. प्रेम कुमार, अधिवक्ता कमल कुमार, संजीव कुमार सिन्हा, गणेश पाल, प्रभात झा प्रभात, राजेश कुमार सिन्हा, अजय कुमार सिंह, संजय ठाकुर, प्रो. अरविंद कुमार सिंह, राममनोहर सिंह, राजीव रंजन शामिल हैं. संयोजक डॉ. सोहन कुमार ने बताया कि आगामी चार जून को स्व. पंडित नागेश्वर ठाकुर की स्मृति समारोह के अवसर पर विद्या मंदिर में संगीत संध्या का आयोजन किया जायेगा. जिसमें देश के जाने माने शास्त्रीय संगीतज्ञ भाग लेंगे. संयोजक ने बताया कि पंडित नागेश्वर ठाकुर खगड़िया में शास्त्रीय संगीत की नींव रखने वाले प्रथम कलाकार थे. उन्होंने कहा कि उनका शिष्य देश के विभिन्न क्षेत्रों को सुशोभित कर रहे हैं. उनकी यादों को कार्यक्रम कर फिर से जागृत किया जायेगा. वहीं अधिवक्ता कमल कुमार ने बताया कि शास्त्रीय गायन में छत्तीसगढ़ के चेतन्य जोगलेकर, वाईलिन में सिक्किम के डॉ. रोहन नायडू,तबला वादक दिल्ली के अभय कुमार राय,बांसुरी वादक प्रयागराज के उत्कर्ष स्वमी, सारंगी वादक आजमगढ़ के आशिष कुमार, कथक नृत्य अनुराग कुमार सिंह, तबला वादक उत्तर प्रदेश के प्रेम चन्द्र व छत्तीसगढ़ के हरीहर ठाकुर भाग लेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें