मांगों को लेकर आशा ने शुरू की हड़ताल

24 मई तक आशा कार्यकर्ता रहेंगी हड़ताल पर

By RAJKISHORE SINGH | May 20, 2025 10:13 PM
an image

24 मई तक आशा कार्यकर्ता रहेंगी हड़ताल पर खगड़िया. शहर के पुराना सदर अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के समीप आशा कार्यकर्ताओं की पांच दिवसीय हड़ताल मंगलवार से शुरू कर दी है. यह हड़ताल आगामी 24 तई तक जारी रहेगा. हड़ताल का नेतृत्व बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ के जिलाध्यक्ष प्रेमलता देवी ने की. कोषाध्यक्ष सुनैना कुमारी मंच का संचालन कर रहे थे. जिलाध्यक्ष प्रेमलता देवी ने संबोधित करते हुए कहा कि आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को लेकर आम हड़ताल किया गया है. उन्होंने कहा कि मानदेय प्रोत्साहन राशि में वृद्धि सहित अन्य मांगों की पूर्ति के लिए 24 मई तक हड़ताल रहेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीते वर्ष 2023 में 32 दिवसीय हड़ताल के दौरान आशा कार्यकर्ता फेसिलिटेटर के मासिक मानदेय राशि एक हजार रुपये बढ़ाकर 2500 रुपये करने का निर्णय लिया गया था. जिसे करीब दो साल बीतने पर भी लागू नहीं किया गया है. कहा कि विभिन्न कार्यों के लिए वर्षों पूर्व तय राशि में केन्द्र सरकार के द्वारा करीब 10 साल में कोई पुनरीक्षण बढ़ोतरी नहीं किया गया है. जिला कोषाध्यक्ष सुनैना कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि बीते छह माह से लंबित मानदेय का भुगतान अविलंब किया जाए. इसके लिए दोषी अधिकारियों की जिम्मेवारी तय की जाए. कोषाध्यक्ष ने कहा कि पिछला सारा बकाया का भुगतान करते हुए पोर्टल व्यवस्था में सुधार किया जाय. रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 वर्ष किया जाय. सेवानिवृत्ति के समय 10 लाख रुपये का रिटायरमेंट पैकेज दिया जाय व अनिवार्य मासिक पेंशन की सुविधा दी जाए. आशाओं को विभिन्न तरह के कामों के लिए जो प्रोत्साहन राशि मिलती है, उसका पुनरीक्षण किया जाय. 2100 रुपये बेसिक न्यूनतम मासिक मानदेय निर्धारित किया जाय. हल्थ एंड वेलनेस सेंटर से जुड़ी आशाओं को देय राशि का भुगतान पोर्टल के माध्यम से किया जाय और इसमें आशा फैसिलिटेटर को भी जोड़ा जाय. मौके पर सचिव अनिता कुमारी, आशा कार्यकर्ता रीना देवी, राजकुमारी, वीणा कुमारी, सीता देवी, प्रेमलता देवी, निर्मला देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version