दुस्साहस: 10 लाख फिरौती नहीं देने पर किसान को अगवा कर की हत्या

फरकिया के आतंक बने मनोज सदा पर लगा हत्या करने का आरोप

By RAJKISHORE SINGH | May 21, 2025 10:46 PM
an image

फरकिया के आतंक बने मनोज सदा पर लगा हत्या करने का आरोप

खगड़िया. अलौली नगर पंचायत वार्ड संख्या चार निवासी महेश्वर यादव के 33 वर्षीय किसान पुत्र परशुराम उर्फ तिरबल कुमार की हत्या बदमाशों ने गोली मारकर कर दी. मृतक के बड़े भाई बबलू यादव ने बताया कि मंगलवार की शाम नक्सली गिरोह के सदस्य के नाम पर अपराधी मनोज सदा ने 10 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी. फिरौती नहीं देने पर दो घंटे के अंदर परशुराम उर्फ तिरबल को कलवारा बहियार से अगवा कर पिपरपांती पुलिस पिकेट के समीप ले जाकर गोली मार दिया. मृतक के भाई ने बताया कि मनोज सदा, सुलेन्द्र सदा के साथ अन्य बदमाशों ने घटना का अंजाम दिया है. बदमाशों की गोली तिरबल के पंजरा में लगी. बताया कि स्थानीय लोगों ने फोन कर दुर्घटना की जानकारी दी. आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे. जहां परशुराम उर्फ तिरबल खून से लथपथ था. जख्मी परशुराम उर्फ तिरबल ने भाई बबलू को बताया कि मनोज सदा ने गोली मार दी है. परिजनों ने इलाज के लिए सीएससी अलौली में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. जख्मी को बेगूसराय ले जाने के दौरान रास्ते में देर रात मौत हो गयी. हालांकि एसपी राकेश कुमार ने बताया कि मक्का लदे ट्रैक्टर ले जाने के दौरान पिपरपांती मुसहरी के समीप बाइक चालक से विवाद हुआ था. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने ट्रैक्टर पर सवार परशुराम उर्फ तिरबल की गोली मारकर हत्या कर दी.

फरकिया का आतंक है मनोज सदा, नक्सली से भी रहा है सांठगांठ

किसान परशुराम उर्फ तिरबल कलवारा बहियार में रहकर करता था खेतीबारी

मृतक के भाई बबलू यादव ने बताया कि किसान परशुराम उर्फ तिरबल कलवारा बहियार में खेती बारी करता था. साथ ही गाय, भैंस का पालन कर परिवार का भरण पोषण करता था. बताया कि परशुराम 30 बीघा की खेती करता था. किसी से कभी झगड़ा नहीं हुआ था. लेकिन, मनोज सदा द्वारा क्षेत्र के किसानों से रंगदारी मांगा जाता था. बताया कि बीते मंगलवार को भी नक्सली गिरोह के सदस्य के नाम पर मनोज ने किसान परशुराम उर्फ तिरबल से 10 लाख रुपये का फिरौती मांगा था. वो भी घंटे के अंदर डिमांड किया था. फिरौती नहीं देने पर कलवारा बहियार से परशुराम को अगवा कर पिपरपांती स्थित घर पर ले जाकर गोली मार दिया. वे कई बार जेल भी जा चुका है. इधर, घटना के बाद से क्षेत्र के किसानों में भय का माहौल है. घटना को लेकर लोगों की बीच तरह तरह की चर्चा हो रही है. बुधवार की दोपहर घर पर शव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि परशुराम को संतान नहीं है. पत्नी गर्भवती है. पत्नी की भरण पोषण के लिए अब संकट छा जायेगा. बताया कि अभी मक्के का फसल खेत में ही है. कुछ खेत का फसल का कटाई हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version