सन्हौली में जागरूकता रैली : करें मतदान, लोकतंत्र होगा मजबूत

युवाओं की भागीदारी के बिना लोकतंत्र अधूरा है.

By RAJKISHORE SINGH | July 7, 2025 6:24 PM
feature

सन्हौली में निकाली गयी मतदाता जाकरूकता रैली

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय परिसर में जागरूकता रैली के साथ हुई. जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) के स्वयंसेवक और स्काउट एवं गाइड दल के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली के दौरान “मतदान करें, लोकतंत्र मजबूत करें “, “हर मतदाता की है अहम भूमिका “, जैसे नारों के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पोस्टर का प्रदर्शन किया गया. सामूहिक रूप से मतदाता शपथ भी दिलाई गई. जिसमें सभी ने यह संकल्प लिया कि वे न केवल स्वयं मतदान करेंगे. बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे. कार्यक्रम में स्वीप के प्रतिनियुक्ति कर्मी अम्बुज कुमार, जिला समन्वयक, आईसीडीएस उपस्थिति थी. उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान तथा मतदाता पहचान पत्र की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवाओं की भागीदारी के बिना लोकतंत्र अधूरा है. इसलिए प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना चाहिए.

युवा मतदाता लोकतंत्र की रीढ़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खगड़िया न्यूज़ (Khagaria News) , खगड़िया हिंदी समाचार (Khagaria News in Hindi), ताज़ा खगड़िया समाचार (Latest Khagaria Samachar), खगड़िया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khagaria Politics News), खगड़िया एजुकेशन न्यूज़ (Khagaria Education News), खगड़िया मौसम न्यूज़ (Khagaria Weather News) और खगड़िया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version